मुंबई। शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के दो पोस्टर रिलीज हो चुके हैं यह फिल्म लगातार चर्चाओं में बनी बनी हुई है. दोनों की जोड़ी तीसरी बार बड़े पर्दे पर साथ नज़र आने वाली है.
शाहरुख, अनुष्का और इम्तियाज़ अली द्वारा रिलीज किये गए गीत ‘बीच बीच मे’ के जरिये दर्शकों को शाहरुख और अनुष्का का एक अनदेखा रूप देखने मिला. फ़िल्म के इस गाने में शाहरुख और अनुष्का एक क्लब में जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे है. इस गीत में आगे कई ऐसे उदाहरणों को प्रदर्शित किया गया है जब हैरी की सेजल से मुलाक़ात हुई थी. गीत के अंत में शाहरुख और अनुष्का दोनों ही चश्मा पहनकर पोज़ करते हुए नज़र आये.
हैरी और सेजल के पात्रों को हर एक नए मिनी ट्रेलर के साथ दर्शकों द्वारा आपार प्रेम प्राप्त हो रहा है. ‘राधा’ और ‘बीच बीच मे’ ने पहले से ही दर्शकों के बीच अपनी एक अटूट जगह बना ली है. ‘जब हैरी मेट सेजल’ की कहानी एक पंजाबी गाइड और गुजराती लड़की के आसपास घूमती हुई नज़र आएगी. ‘जब हैरी मेट सेजल’ इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित है. फिल्म 4 अगस्त 2017 को रिलीज होगी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।