डेनेवर। अमेरिका के डेनेवर में बुधवार को वॉलमार्ट स्टोर में फायरिंग हुई है. स्थानीय पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी मीडिया की ओर से जो बताया गया है उसके मुताबिक अब तक एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं. पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी है.
कोलारोडो के थॉरन्टॉन पुलिस की ओर से घटना के किसी भी पीडि़त के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. यह भी साफ नहीं है कि किसी हमलावर को हिरासत में लिया गया है या नहीं. थॉरन्टॉन, डेनेवर से उत्तर पश्चिम 16 किलोमीटर दूर स्थित है. थॉरन्टॉन पुलिस डिपार्टमेंट के ऑफिसर विक्टर एविला ने बताया है कि वह अभी स्टोर में मौजूद लोगों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिशें कर रह हैं.
फायरिंग होते ही स्टोर में मौजूद कस्टमर और कर्मियों ने भागकर जान बचाई और स्टोर पूरी तरह से खाली हो गया था. पुलिस की ओर से बताया गया है कि शाम करीब 6:30 बजे गोलीबारी शुरू हुई है. स्थानीय टीवी चैनल्स की ओर से जो तस्वीरें जारी की गई हैं उनमें साफ नजर आ रहा है कि भारी तादाद में पुलिस की कारों और एंबुलेंस ने स्टोर को घेरा हुआ है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।