नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया के सर्द मौसम से लेकर अबु धाबी के लीवा रेगिस्तान की गर्म जलवायु में आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर चुके निर्देशक अली अब्बास जफर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितयों में की गई. एक बयान के मुताबिक सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत एक्शन-थ्रिलर फिल्म के एक महत्वपूर्ण दृश्य की शूटिंग लीवा रेगिस्तान में हुई. उन दिनों वहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस था.
जफर ने कहा, “‘टाइगर जिंदा है’ के लिए रेगिस्तान में शूटिंग करना जरूरी था और इसे लीवा में शूट किया गया. तापमान बढ़ रहा था और एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग चलती कार में होनी थी, इस लिहाज से परिस्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण थीं.” जफर ने बताया कि अबु धाबी में फिल्म की स्थानीय टीम काफी सहायक थी. ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर को रिलीज होगी. यह वर्ष 2012 की ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।