मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शक्तिशाली विस्फोट में 276 लोग मारे गए हैं. धमाके में 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. देश के सूचना मंत्री ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. धमाकों में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय नागरिकों ने इसे अब तक का सबसे शक्तिशाली विस्फोट बताया है.
पुलिस कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि इस विस्फोट को होडान जिले के एक व्यस्त मार्ग पर स्थित होटल को निशाना बनाया गया. धमाके 276 लोगों की मौत हो गई और 300 लोग घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने संदेह होने पर इस ट्रक का पीछा करना शुरु किया था.
सोमालियाई नेता अब्दीरहमान उस्मान ने अपने ट्वीट में इस हमले को ‘बर्बर’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि तुर्की और केन्या सहित कई देशों ने मेडिकल सहायता की पेशकेश की है. शनिवार को विदेश मंत्रालय समेत महत्वपूर्ण मंत्रालयों के पास व्यस्त चौराहे को निशाना बनाकर किये गए ट्रक बम विस्फोट के बाद अस्पतालों में भारी भीड़ लग गई है.
घटना के विरोध में रविवार को विस्फोट की जगह पर बड़ी संख्या में गुस्साए लोग जमा हुए. सोमालिया सरकार ने हमले को ‘राष्ट्रीय आपदा’ करार देते हुए अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अल-शबाब को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.
अफ्रीका का यह घातक आतंकी संगठन इससे पहले भी कई बार मोगादिशू के महत्वपूर्ण इलाकों को अपना निशाना बना चुका है. हालांकि इस हमले को लेकर उसने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. ट्रंप प्रशासन और नवनिर्वाचित सोमालियाई राष्ट्रपति ने इस साल के शुरू में अल-शबाब के खिलाफ सैनिक कार्रवाई तेज करने की घोषणा की थी. जिसके बाद अल-शबाब ने अपने हमले तेज करने की धमकी दी थी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।