लखनऊ। दो दलित युवकों का सिर कुचलकर कर मारने की घटना सामने आई है. दोनों शव को देखकर लग रहा है कि बड़ी बेरहमी व दर्दनाक तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है. उत्तर प्रदेश के बहेड़ी और भोजीपुरा क्षेत्र में दो दलित युवकों की हत्या के बाद मामला गरमा गया है. तो वहीं सीबीगंज क्षेत्र में मंदिर के एक पुजारी की संदिग्ध हालात में लटकती लाश मिली है. तीन हत्याओं के बाद पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है. हत्या और मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
बहेड़ी के गांव इटौआ में दो दिन से लापता रमेश बाबू उर्फ फूलबाबू के पुत्र राजवीर जाटव (19) का शव बुधवार सुबह जंगल में मिला. किसी भारी वस्तु से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी. उधर भोजीपुरा के गांव मकरंदापुर पीतमराय में मंगलवार रात एक फोन आने के बाद संतोष सागर (32) घर से निकला और बुधवार की सुबह उसका शव बाग में पड़ा मिला. चेहरे और शरीर पर करीब दर्जनों चोट के निशान थे. दोनों ही मामलों में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. सीबीगंज के गांव वाकरनगर सुंदरासी स्थित टीबरीनाथ मंदिर परिसर में पुजारी दीनदयाल (60) का शव पेड़ से लटका मिला.
एक ही रात में हुई तीन हत्याओं के बाद पुलिस महकमा चिंतित है क्योंकि जल्द ही मुख्यमंत्री अपराध की समीक्षा बैठक करने वाले हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि पुजारी की मौत फंदा लगाने से हुई है. बहेड़ी में युवक की हत्या दो रात पहले की गई थी. लाश आज मिली. भोजीपुरा वाली हत्या मंगलवार रात का मामला है. सभी घटनाओं की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
इसे भी पढ़ें-मदरसा ड्रेस कोड पर मचा बवाल
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।