
लखनऊ। दो दलित युवकों का सिर कुचलकर कर मारने की घटना सामने आई है. दोनों शव को देखकर लग रहा है कि बड़ी बेरहमी व दर्दनाक तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है. उत्तर प्रदेश के बहेड़ी और भोजीपुरा क्षेत्र में दो दलित युवकों की हत्या के बाद मामला गरमा गया है. तो वहीं सीबीगंज क्षेत्र में मंदिर के एक पुजारी की संदिग्ध हालात में लटकती लाश मिली है. तीन हत्याओं के बाद पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है. हत्या और मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
बहेड़ी के गांव इटौआ में दो दिन से लापता रमेश बाबू उर्फ फूलबाबू के पुत्र राजवीर जाटव (19) का शव बुधवार सुबह जंगल में मिला. किसी भारी वस्तु से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी. उधर भोजीपुरा के गांव मकरंदापुर पीतमराय में मंगलवार रात एक फोन आने के बाद संतोष सागर (32) घर से निकला और बुधवार की सुबह उसका शव बाग में पड़ा मिला. चेहरे और शरीर पर करीब दर्जनों चोट के निशान थे. दोनों ही मामलों में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. सीबीगंज के गांव वाकरनगर सुंदरासी स्थित टीबरीनाथ मंदिर परिसर में पुजारी दीनदयाल (60) का शव पेड़ से लटका मिला.
एक ही रात में हुई तीन हत्याओं के बाद पुलिस महकमा चिंतित है क्योंकि जल्द ही मुख्यमंत्री अपराध की समीक्षा बैठक करने वाले हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि पुजारी की मौत फंदा लगाने से हुई है. बहेड़ी में युवक की हत्या दो रात पहले की गई थी. लाश आज मिली. भोजीपुरा वाली हत्या मंगलवार रात का मामला है. सभी घटनाओं की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
इसे भी पढ़ें-मदरसा ड्रेस कोड पर मचा बवाल
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।