
नई दिल्ली। बाबा रामदेव व उमा भारती इन दिनों चर्चा में हैं. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बाबा रामदेव को चिट्ठी लिखकर नसीहत दी है कि वह कुछ भी ना बोला करें. यहां तक कह दिया कि जुमाल उनके राजनीतिक कैरियर को नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन इस खबर को अलग ढंग से चलाने पर भारत के एक बड़े टीवी चैनल को भी उमा भारती ने नसीहत दी है. उमा भारती की चिट्ठी लिखने पर जमकर बवाल मचा है.
दरअसल, माजरा ऐसा है कि गंगा सफाई कार्यक्रम को लेकर बाबा रामदेव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व उमा भारती के साथ तुलना कर दी. लंदन की टीवी को बयान देने के बाद मामले ने तुल पकड़ ली. तुलना किये जाने की खबर से आहत केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने योग गुरू को पत्र लिखकर कहा है कि उनके मुंह से निकला ऐसा कोई भी जुमला उन्हें (उमा भारती) हानि पहुंचा सकता है. बाबा रामदेव को लिखे पत्र में उमा भारती ने कहा कि मुझे आपके द्वारा गंगा की विवेचना करते समय दो मंत्रियों की तुलना करना अजीब लगा.
आपको बता दें कि लंदन में एक टीवी चैनल से बातचीत में योगगुरू रामदेव ने गंगा स्वच्छता कार्यक्रम के संदर्भ में एक सवाल के जवाब में कहा था कि उमा जी की फाइल आफिस में अटक जाती है जबकि गडकरी जी की फाइल नहीं अटकती. इस खबर को एबीपी न्यूज ने भी चलाई लेकिन गुस्साई उमा भारती ने ट्विट कर लिखा कि, “आदरणीय @abpnewstv मैंने बाबा @yogrishiramdev को ‘वाणी पर संयम’ रखने जैसे शब्द नहीं लिखे हैं. मैं तो बाबा का बहुत आदर करती हूं. आप, बाबा रामदेव तथा सभी लोग उस पत्र को एक बार फिर से पढ़ें.”
इसे भी पढ़ें-मंदसौर रेपः बीजेपी MLA का शर्मनाक करतूत
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।