नई दिल्ली। बाबा रामदेव व उमा भारती इन दिनों चर्चा में हैं. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बाबा रामदेव को चिट्ठी लिखकर नसीहत दी है कि वह कुछ भी ना बोला करें. यहां तक कह दिया कि जुमाल उनके राजनीतिक कैरियर को नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन इस खबर को अलग ढंग से चलाने पर भारत के एक बड़े टीवी चैनल को भी उमा भारती ने नसीहत दी है. उमा भारती की चिट्ठी लिखने पर जमकर बवाल मचा है.
दरअसल, माजरा ऐसा है कि गंगा सफाई कार्यक्रम को लेकर बाबा रामदेव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व उमा भारती के साथ तुलना कर दी. लंदन की टीवी को बयान देने के बाद मामले ने तुल पकड़ ली. तुलना किये जाने की खबर से आहत केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने योग गुरू को पत्र लिखकर कहा है कि उनके मुंह से निकला ऐसा कोई भी जुमला उन्हें (उमा भारती) हानि पहुंचा सकता है. बाबा रामदेव को लिखे पत्र में उमा भारती ने कहा कि मुझे आपके द्वारा गंगा की विवेचना करते समय दो मंत्रियों की तुलना करना अजीब लगा.
आपको बता दें कि लंदन में एक टीवी चैनल से बातचीत में योगगुरू रामदेव ने गंगा स्वच्छता कार्यक्रम के संदर्भ में एक सवाल के जवाब में कहा था कि उमा जी की फाइल आफिस में अटक जाती है जबकि गडकरी जी की फाइल नहीं अटकती. इस खबर को एबीपी न्यूज ने भी चलाई लेकिन गुस्साई उमा भारती ने ट्विट कर लिखा कि, “आदरणीय @abpnewstv मैंने बाबा @yogrishiramdev को ‘वाणी पर संयम’ रखने जैसे शब्द नहीं लिखे हैं. मैं तो बाबा का बहुत आदर करती हूं. आप, बाबा रामदेव तथा सभी लोग उस पत्र को एक बार फिर से पढ़ें.”
इसे भी पढ़ें-मंदसौर रेपः बीजेपी MLA का शर्मनाक करतूत
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।