नई दिल्ली। गुलजार के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. हाल ही में अपना 83वां जन्मदिन मनाने वाले गुलजार को यूं तो उनके जन्मदिन पर कई सारे अलग-अलग तोहफे मिले होंगे लेकिन अब उनको एक अनमोल तोहफा मिलने वाला है.
दरअसल, खबर है कि 1988 में बनाई गई गुलजार की फिल्म ‘लिबास’ अब भारत में रिलीज की जाएगी. कहा जा रहा है कि यह फिल्म अडल्ट मुद्दों पर आधारित थी और इसी वजह से इस फिल्म को उस दौर में रिलीज नहीं किया गया था.
बता दें कि इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी ने अभिनय किया था. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के बीच मनमुटाव के चलते फिल्म को रिलीज नहीं किया गया था. अब खबर आ रही है कि जाने माने ट्रेड एनालिस्ट विकास मोहन के बेटे अमुल और अंशुक मोहन इस फिल्म को रिलीज करने वाले हैं.
इस फिल्म में नसीर और शबाना के अलावा राज बब्बर, सुषमा सेठ, उत्पल दत्त, अनु कपूर और सविता बजाज भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में आर.डी.बर्मन ने संगीत दिया था. अगर आपको पुराने गाने सुनने का शौक है तो आपने ‘सीली हवा छू गई’ गाना जरूर सुना होगा. यह गाना इसी फिल्म का है. यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज की जाएगी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।