Tuesday, March 11, 2025
HomeTop Newsयूपी निकाय चुनावः 24 जिलों में शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

यूपी निकाय चुनावः 24 जिलों में शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

yogi adityanath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में बुधवार सुबह नगर निकाय के पहले चरण का मतदान जारी है. जिनमें शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र जिले शामिल है. कुल 230 निकायों में 1.09 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल शाम 5 बजे तक करेंगे.

इस बार नगर निगमों के चुनाव ईवीएम से हो रहे हैं जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए बैलेट पेपर का प्रयोग किया जा रहा है. संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग भी की जा रही है. पहले चरण में 40 कंपनी केंद्रीय बल भी तैनात किए गए हैं.

सत्तारूढ़ भाजपा के लिए यह चुनाव सबसे अहम है क्योंकि पहले चरण में शामिल 5 में 4 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा था. वहीं, अयोध्या उसकी सियासत की केंद्रीय धुरी है. सपा, कांग्रेस के साथ पहली बार सिंबल पर चुनाव लड़ रही बसपा भी भाजपा की जमीन खिसकाने की कोशिश में है.

आंकड़ों की नजर से
230 कुल निकाय
05 नगर निगम
71 नगर पालिका
154 नगर पंचायत
26,314 उम्मीदवार
1.09 करोड़ मतदाता
3732 मतदान केंद्र

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content