लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में बुधवार सुबह नगर निकाय के पहले चरण का मतदान जारी है. जिनमें शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र जिले शामिल है. कुल 230 निकायों में 1.09 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल शाम 5 बजे तक करेंगे.
इस बार नगर निगमों के चुनाव ईवीएम से हो रहे हैं जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए बैलेट पेपर का प्रयोग किया जा रहा है. संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग भी की जा रही है. पहले चरण में 40 कंपनी केंद्रीय बल भी तैनात किए गए हैं.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath casts his vote at a polling station in #Gorakhpur, in the first phase of local body election pic.twitter.com/puzP0JvT4l
— ANI UP (@ANINewsUP) November 22, 2017
सत्तारूढ़ भाजपा के लिए यह चुनाव सबसे अहम है क्योंकि पहले चरण में शामिल 5 में 4 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा था. वहीं, अयोध्या उसकी सियासत की केंद्रीय धुरी है. सपा, कांग्रेस के साथ पहली बार सिंबल पर चुनाव लड़ रही बसपा भी भाजपा की जमीन खिसकाने की कोशिश में है.
आंकड़ों की नजर से
230 कुल निकाय
05 नगर निगम
71 नगर पालिका
154 नगर पंचायत
26,314 उम्मीदवार
1.09 करोड़ मतदाता
3732 मतदान केंद्र

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।