
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक दलित युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतारने की कोशिश हुई. शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पट्टी इलाके के धरौली नहर के समीप एक दलित युवक को गोली मारने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है.
अमर उजाला की खबर के मुताबिक आसपुर देवसरा के दियांवा गांव निवासी कृष्ण कुमार गौतम पुत्र भगवानदीन का आरोप है कि वह घर से देवसरा बाजार बाइक से जा रहा था. दोपहर ढाई बजे के करीब धरौली नहर पुलिया पर पीछे से दो बाइक से आए गांव के ही चार लोगों ने उसे रोक लिया और बतकही के दौरान ही किसी ने तमंचे से फायर कर दिया. गोली उसके पेट में लगी. फौरन उसे सीएचसी अमरगढ़ ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई. कोतवाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराने मुकदमे को लेकर रंजिश है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी जबकि पीड़ित का परिवार कह रहा है कि उसको गोली मारी गई है.
इसे भी पढ़ें-समुद्र को हराकर पैरों से नाकाम सत्येंद्र बनें एशिया के प्रथम दिव्यांग तैराक
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।
बहुत निंदनीय घटना है दोषियों को सजा मिलनी चाहिए
बहुजन समाज के लोगों को सावधान रहने की क्यो है जरूरत….