लखनऊ। बीजेपी मंत्री एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे हैं. त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने भी सीता पर ऐसा बयान दिया है जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. इस बयान ने एक बार फिर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है.
पत्रकारिता दिवस पर बोले मंत्री
मथुरा में हिंदी पत्रकारिता दिवस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीता भी टेस्ट ट्यूब बेबी हो सकती हैं. रामायण काल में माता सीता का जन्म एक मिट्टी के बर्तन (घड़े) से हुआ था. इससे यह साबित होता है कि उस समय में टेस्ट ट्यूब बेबी की तकनीक रही होगी.
महाभारत का सीधा प्रसारण
बात केवल वहीं तक नहीं रूकी और उन्होंने कहा कि आज लाइव प्रसारण की समझ महाभारत के समय भी यह तकनीक मौजूद थी. महाभारत के वक्त संजय ने धृतराष्ट्र को महाभारत की लड़ाई का सीधा प्रसारण प्रस्तुत किया था. इसके अलावा यह भी कहा कि आज के डब्लूडब्लूडब्लू के जवाब में नारद का नारायण..नारायण..नारायण था. इन अजीबोंगरीब बातों को लेकर लोग भी अजब-गजब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-आठ साल की बच्ची को उल्टा कर मौलवी ने की…