Thursday, April 24, 2025
HomeTop Newsआरएलडी नेता जयंत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिया झटका!

आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिया झटका!

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी विपक्षी पार्टियाँ अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करने की जुगत में लगी हुई हैं.

पिछले दिनों यूपी चुनाव के मद्देनजर सपा और आरएलडी गठबंधन कर साथ आ गए और अब दोनों पार्टियाँ साथ मिलकर सत्ताधारी बीजेपी पार्टी को घेरने में तैयारी में हैं.

इसी के चलते पश्चिमी यूपी के मेरठ में मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी के जयंत चौधरी की बड़ी रैली होने वाली हैं. लेकिन रैली से पहले यहां लगे कटआउट लोगों के बीच चर्चा का कारण बन गये हैं.

दरअसल, जिस ग्राउंड में रैली का आयोजन किया गया है वहां समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का कट आउट छोटा लगाया गया है, जबकि उनके बगल में लगा जयंत चौधरी और उनके पार्टी नेताओं के कट आउट उनसे बड़े लगाए गये हैं.

वैसे तो इस रैली के जरिए दोनों पार्टियाँ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगी लेकिन ग्राउंड में लगे कट आउट को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि रैली में आरएलडी अपने गढ़ माने जाने वाले, यूपी के इस क्षेत्र में सपा को भी अपनी ताकत का अहसास करा देना चाहती है.

मेरठ की दबथुआ में होने वाली ये रैली दोनों विपक्षी दलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन यहां लगे कट आउट आरएलडी के, सपा के सामने अधिक मजबूत होने का संकेत दे रहे हैं

बताया जा रहा है कि पहले यहाँ सिर्फ आरएलडी रैली करने वाली थी लेकिन गठबंधन होने के बाद सपा भी इसमें शामिल हो गई. ऐसे में बहुत सम्भावना है कि आरएलडी इन कट आउट के जरिए सपा को यह संदेश देना चाहती है कि भले ही यूपी में सपा बड़ी है लेकिन पश्चिमी यूपी में आरएलडी का पलड़ा भारी है.

बताते चले कि इस रैली में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी, यूपी सरकार को इस क्षेत्र में व्याप्त गन्ना किसानों की समस्या को लेकर घेरने की कोशिश करेंगे.

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content