लखनऊ। बसपा नेता की पत्नी व भतीजी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. खबरों की मानें तो औरैया जिले में बसपा जिलाध्यक्ष इंद्रेश कुमार शाक्य की पत्नी व भतीजी पर गांव के दबंगों ने हथियार से हमला बोला. जिससे दोनों घायल हो गई. सूचना के बावजूद पहले पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की.
बताया जा रहा है कि बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुरुखुर्द की श्रीदेवी प्रधान हैं जबकि उनके पति इंद्रेश कुमार शाक्य बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं. पुलिस को उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह अपने देवर दुर्गेश के प्लाट पर निर्माण कार्य देखने गयी थीं. तभी गांव के कई लोगों ने एक साथ हमला बोल दिया. हमलावर के हाथ में तमंचा व लाठी-डंडा लिए थे.
इसी दौरान बदमाशों ने बिना किसी वजह अचानक हमला बोल दिया. मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन भी तोड़ ली. उनके साथ भतीजी भी मौजूद थी. उससे भी मारपीट की गई. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है लेकिन श्री देवी का कहना है कि जिस भूखंड पर निर्माण कार्य चल रहा है. उसके कागजात उनके पास है. इसके बावजूद गांव के ही कुछ लोग भूखंड पर कार्य नहीं होने दे रहे हैं.
मारपीट के बाद रुरुगंज चौकी पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. लेकिन बिना शिकायत दर्ज किए यहां से उनको कोतवाली भेज दिया गया. घटना के बाद पुलिस मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी के लिये जुटी है.
Read Also-बसपा के प्रदेश महासचिव की गोलीमार हत्या