नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ के 13 माल एवेन्यू स्थित बंगले को खाली किया लेकिन इससे पहले उन्होंने बीजेपी की पोल खोल दी. मायावती ने दोनों सरकारी बंगला खाली कर दिया है. साथ ही मीडिया को बताया कि वे बंगला खाली करने से मना नहीं की थी बल्कि बीजेपी कैराना हार को छिपाने के लिए इस मुद्दे को जबरन मीडिया में चलवा रही थी. लेकिन बीजेपी कुछ भी कर ले उसकी हार नहीं छिपने वाली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के 13 माल एवेन्यू स्थित बंगले को शनिवार को खाली कर दिया. लेकिन इससे पहले उन्होंने मीडिया को बुलाकर बंगला दिखाया. लखनऊ के 13 माल एवेन्यू स्थित बंगले को मीडिया को दिखाया. इस दौरान साफ दिख रहा था कि लखनऊ के 13 माल एवेन्यू बंगला में कांशीराम की स्मृतियां रखी गई हैं. साथ ही बहुजन समाज आंदोलन के यादगार पलों को संजोया गया है. डॉ. भीमराव आंबेडकर, कांशीराम व मायावती की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेती हुई तस्वीरें हैं.
बता दें कि इससे पहले मायावती ने मुख्यमंत्री योगी को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी थी कि लखनऊ के 13 माल एवेन्यू स्थित बंगला बसपा शासनकाल में माननीय कांशीराम जी यादगार स्थल घोषित किया जा चुका है. साथ ही यह भी लिखा था कि यदि सरकार इस यादगार बंगला का ख्याल नहीं रख पाए तो वह बेहिचक बसपा को सौंप सकती है. साथ ही मायावती ने अपना दुसरा सरकार बंगला करीब एक सप्ताह पहले ही खाली कर दिया था.
Read Also-मायावती ने खाली किया सरकारी बंगला, स्पीड पोस्ट से भेजी चाबी