लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने 2682 मदरसों की मान्यता रद्द करेगा. मदरसा बोर्ड के वेब पोर्टल पर विवरण अपलोड न करने की वजह से इन मदरसों की मान्यता रद्द की जाएगी. फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यूपी के करीब 2682 मदरसों के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
विवरण अपलोड करने की अंतिम तारीख रविवार थी. दरअसल, मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसों में फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए वेब पोर्टल www.madarsaboard.upsdc.gov.in बनवाया था. इस वेबसाइट पर सभी 19143 मदरसों को अपना विवरण अपलोड करना था. इसमें टीचर, अन्य स्टाफ, छात्रों के विवरण के अलावा भवन की फोटो, क्लासरूम का माप और आधार की डिटेल शामिल थी.
मदरसा बोर्ड ने विवरण अपलोड करने की तिथि दो बार बढ़ायी. पहले अंतिम तिथि 15 सितम्बर थी. जिसे बढ़ाकर 30 सितम्बर किया और फिर 15 अक्टूबर. इसके बावजूद 16, 461 मदरसों ने ही विवरण अपलोड किया है.
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने बताया कि जिन मदरसों ने वेब पोर्टल पर अपना विवरण अपलोड कर दिया है उनकी ही मान्यता बनी रहेगी. अंतिम तिथि तक कुल 32, 483 शिक्षकों का डाटा आधार लिंक के साथ अपलोड हुआ है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।