नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीन साल के बच्चे पर एक्ट लगाया है. इसके बाद मां अपने नन्हें बच्चे को गोद में उठाकर कोर्ट पहुंची तो जज भी देखकर हैरान रह गए. बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार श्रावस्ती के गांव निबिहनपुरवा के रहने वाले विद्याराम के तीन साल के बेटे पर गिलौला पुलिस थाने में पहले एससी एसटी/एक्ट लगाया और फिर उसके ऊपर गुंडा एक्ट लगाकर न्यायालय में पेश होने के लिए नोटिस भेजी.
गोद में लेकर कोर्ट पहुंची मां
एनडीटीवी की खबर के अनुसार यूपी पुलिस के फरमान पर जब विद्या राम अपने तीन साल के बेटे को गोद में लेकर कोर्ट पहुंची तो हड़कंप मच गया. बच्चे को देखकर जज ने भी पुलिस को खरी खोटी सुनाई. कोर्ट ने कहा कि बिना जांच पड़ताल किए कैसे तीन साल के बच्चे पर गुंडा एक्ट लगाया गया. पुलिस को जज साहब ने सलाह दी कि बिना जांच पड़ताल किए इस तरह का केस ना लिखें. इस मामले में अब पुलिस कह रही है कि इस गलती को तुरंत सुधारा जा रहा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि एससी/एसटी मामले में बिना जांच किए मामला न दर्ज किया जाए. इस मामले के प्रकाश में आने पर यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पर खूब खिंचाई हो रही है.
इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी के रिपोर्ट कार्ड में मोदी को A+

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।