नई दिल्ली। ऐसा लगता है कि अब भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण फिलहाल जेल से नहीं निकल पाएंगे क्योंकि सहारनपुर पुलिस ने रावण के खिलाफ रासुका यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई कर दी है. गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि रावण की जेल से रिहाई हो जाएगी लेकिन अब ऐसा फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है.
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक सहारनपुर एसएसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. उनका कहना था कि रासुका के तहत रावण पर कार्रवाई करने की बात पहले से ही चल रही थी. लेकिन गुरुवार शाम को जिला अधिकारी के हस्ताक्षर के बाद भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर रावण पर रासुका लगा दिया गया. इससे पहले गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चन्द्रशेखर रावण को सभी चार मामलों में जमानत दे दी थी. फिलहाल रावण अभी सहारनपुर जेल में ही बंद हैं जहां पर उनकी तबीयत नासाज चल रही है.
आपको बता दें कि भीम आर्मी की स्थापाना करने वाले चन्द्रशेखर दलित समाज में खासकर युवाओं में काफी लोकप्रिय हो गए थे. इसके बाद घटे घटनाक्रम में शब्बीरपुर में ठाकुरों और दलितों के बीच विवाद भी हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने रावण को जातीय हिंसा में साजिश रचने के आरोप में जून 2017 में गिरफ्तार कर लिया था.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।