नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कुत्तों के आतंक से परेशान योगी सरकार ने कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से जवाब मांगा है. याचिका में कहा गया है कि जिस तरह से कुत्तों को इस तरह मारना ठीक नहीं है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मामले की अगली सुनवाई आठ जून को होनी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया था कि लोग खौफ में थे. रात में तो लोग बाहर निकलने से डरते थे. हालांकि दिन में भी कुत्ते हमला बोल देते थे. इसके बाद लोगों ने कुत्तों को मारना शुरू कर दिया था. इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था जिसमें कुत्तों को फांसी देते हुए दिखाया गया था. याचिका में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही इस पर रोक लगाने की मांग की गई थी. याचिका में बताया गया है कि सीतापुर में 13 बच्चों की मौत के बाद वहां पर कुत्तों को मारे जाने की घटना तेज हो गई है जबकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चों की मौत कुत्तों के हमले से हुई थी या नहीं.
इसे भी पढ़ें-आठ साल की बच्ची को उल्टा कर मौलवी ने की…
[…] योगी सरकार में कुत्तों को फांसी, सुप्… […]