छतरपुर। एक ओर जहां जातिवाद को खत्म करने की बात की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ आज भी कई जगहों पर ये मतभेद जारी है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बराखेरा गांव से आया है. गांव में कुछ सवर्णों ने दलितों के शौचालय तोड़ दिए हैं. इतना ही दलितों को बाहर शौच के लिए जाने से भी रोका जा रहा है.
दलित प्रजापति समुदाय की महिलाओं का कहना है कि ऊंची जाति के लोग शौच के लिए बाहर जाने पर हमें पीटने की धमकी दे रहे हैं. वो लोग ना तो हमें हमारे शौचालय में जाने दे रहे हैं और ना ही खुले में. ऐसी स्थिति में हम करें तो करें क्या?
हालत यह है कि ये लोग शौच जाने के लिए घर के पास मिट्टी के बर्तनों का उपयोग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बराखेरा गांव में सरपंच भी पटेल समुदाय का है. मामले पर जिला पंचायत के सीईओ हर्ष दीक्षित का कहना है कि ‘एक टीम का गठन कर स्थिति को जांचने के लिए भेजा जा चुका है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया दी जा सकती है.’

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।