
अहमदाबाद। हर रोज देश के अलग-अलग हिस्सों से कमजोर वर्ग के लोगों पर उत्पीड़न की खबरें आना आम हो गया है. गुजरात में भी दलितों पर एक के बाद एक अत्याचार की खबरें आम हो गई है. इसी कड़ी में गुजरात की राजधानी गांधीनगर के माणसा में 17 जून (रविवार) को कुछ मनुवादी गुंडों ने एक दूल्हे को जबरन इसलिए घोड़ी से उतार दिया क्योंकि वह समाज के कमजोर वर्ग से ताल्लुक रखता था.
घटना माणसा के पारसा गांव की है. रविवार को युवक की शादी थी, जिसमें उसके सगे-संबंधी पहुंचे थे. बारात धूमधाम से निकली, दूल्हा घोड़ी पर सवार था. लेकिन तभी गांव के कुछ मनुवादी गुंडों ने दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने पर आपत्ति जता दी और इसे अपना अपमान बताया. उन्होंने दूल्हे को जबरन घोड़ी से उतार दिया, जिससे बराती भड़क गए और पुलिस को घटना की सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बीच-बचाव किया.
अच्छी बात यह रही की स्थानीय पुलिस ने तुरंत मामले को संभाला और बारात को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना कर दिया. गौरतलब है कि घटना के एक दिन पहले ही मेहसाणा में रजवाड़ी जूती पहनने पर एक अनुसूचित जाति के युवक की कथित ऊंची जाति के गुंडों ने बेरहमी से पिटाई की थी.
इसे भी पढें-गौरी लंकेश पर श्रीराम सेना प्रमुख का विवादित बयान

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।