अहमदाबाद। हर रोज देश के अलग-अलग हिस्सों से कमजोर वर्ग के लोगों पर उत्पीड़न की खबरें आना आम हो गया है. गुजरात में भी दलितों पर एक के बाद एक अत्याचार की खबरें आम हो गई है. इसी कड़ी में गुजरात की राजधानी गांधीनगर के माणसा में 17 जून (रविवार) को कुछ मनुवादी गुंडों ने एक दूल्हे को जबरन इसलिए घोड़ी से उतार दिया क्योंकि वह समाज के कमजोर वर्ग से ताल्लुक रखता था.
घटना माणसा के पारसा गांव की है. रविवार को युवक की शादी थी, जिसमें उसके सगे-संबंधी पहुंचे थे. बारात धूमधाम से निकली, दूल्हा घोड़ी पर सवार था. लेकिन तभी गांव के कुछ मनुवादी गुंडों ने दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने पर आपत्ति जता दी और इसे अपना अपमान बताया. उन्होंने दूल्हे को जबरन घोड़ी से उतार दिया, जिससे बराती भड़क गए और पुलिस को घटना की सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बीच-बचाव किया.
अच्छी बात यह रही की स्थानीय पुलिस ने तुरंत मामले को संभाला और बारात को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना कर दिया. गौरतलब है कि घटना के एक दिन पहले ही मेहसाणा में रजवाड़ी जूती पहनने पर एक अनुसूचित जाति के युवक की कथित ऊंची जाति के गुंडों ने बेरहमी से पिटाई की थी.
इसे भी पढें-गौरी लंकेश पर श्रीराम सेना प्रमुख का विवादित बयान
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।