यमुनानगर। एक सवर्ण लड़की के एक दलित युवक के साथ चले जाने के बाद हरियाणा के यमुनानगर स्थित करहरा गांव में बवाल मच गया है. घटना से गुस्साए राजपूत समाज के लोगों ने दलितों के घरों में शनिवार को जमकर तोड़-फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामला यह है कि 19 साल की एक सवर्ण लड़की को 21 साल के एक दलित युवक से प्यार हो गया. चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और वो अपनी मर्जी शादी करना चाहते थे. पिछले दिनों दोनों साथ ही गायब हो गए. इससे खार खाए राजपूत समाज के लोगों ने रात को नौ बजे अचानक दलित बस्ती पर हमला कर दिया.
इस मामले में 30 लोगों को आरोपी बनाया गया है. रविवार को हरियाणा पुलिस ने इस मामले में 18 युवकों को गिरफ्तार किया. इनमें से अधिकतर राजपूत समुदाय से हैं. गांव के दलित परिवारों का कहना है कि “यह महज एक लड़का-लड़की का मसला था. इसमें हमारी क्या गलती थी? हमारे घर क्यों तोड़ दिए गए?”
वहीं, गांव वालों ने इस मसले को हल करने के लिए दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर पंचायत की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. शनिवार की घटना पर डीएसपी राणा ने कहा, “गांव के दलितों को डराने के लिए यह किया गया. आरोपी दलितों के घर गए और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.” घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात 9 बजे अपने घर के सामने बैठे हुए थे कि वे अचानक हाथों में डंडे लेकर आए और हम पर हमला कर दिया. हम बचने के लिए भागे. यह अचानक किया हमला हमला था, वर्ना जरूर संघर्ष करते.”