हरामी व्यवस्थाः नाम के साथ ‘सिंह’ लिखने पर अम्बेडकरवादी परिवार को धमकी

शादी का कार्ड. फोटो क्रेडिट- भार्गव पारिख (बीबीसी)

 गुजरात। देश में तमाम लोग जब जातीय भेदभाव नहीं होने या फिर छुआछूत के खत्म होने की बात करते हैं, उन्हें एक खबर चौंका सकती है. गुजरात से खबर है कि एक दलित परिवार द्वारा अपने नाम के पीछे सिंह लगाने के कारण परिवार को धमकी मिल रही है. बीबीसी हिन्दी में प्रकाशित खबर के मुताबिक गुजरात के डीसा ज़िले में एक दलित परिवार को शादी के निमंत्रण कार्ड पर नाम के आगे ‘सिंह’ लिखवाने को लेकर धमकियां मिल रही हैं. धमकी देने वाले शादी के दिन कार्यक्रम में खलल डालने की धमकी दे रहे हैं.

डीसा के पास गोल गांव में रहने वाले सेंधाभाई भदरू का कहना है कि उनके छोटे बेटे हितेश की शादी के निमंत्रण कार्ड पर उन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर भी छपवाई है. शादी के कार्यक्रम के दौरान बुद्ध की मूर्ति स्थापित करने की बात भी कार्ड में लिखी गई है. कार्ड पर जय भीम और नमो बुद्धाय भी लिखा गया है. उन्होंने कहा, “हमने अपने परिवार के बच्चों के नाम के साथ सिंह लगाया है इसलिए हमको धमकी मिल रही है.” सिंह कार्ड में नाम के साथ उस जगह पर लिखा गया है, जहां बच्चों के नाम के साथ मेहमानों से ‘ज़रूर-ज़रूर’ आने की बात लिखी जाती है.

बड़ी बात यह है कि जिस परिवार को धमकी मिल रही है, उसमें एक पुलिस अधिकारी भी है. सेंधाभाई के दूसरे पुत्र कांजीभाई पुलिस अधिकारी हैं और उनके ही छोटेभाई हितेश की 12 मई को शादी तय हुई है. धमकी के बाद अब इस परिवार को जहां अपने परिवार की औरतों की सुरक्षा का डर सताने लगा है तो धमकी के बीच शादी के दिन मेहमानों के आने पर भी संशय के बादल छा गए हैं. दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है.

मायावती और अखिलेश को खाली करना होगा सरकारी बंगला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.