नई दिल्ली: यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न श्रेणियों में 23 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. इसके लिए अंतिम तारीख 1 फरवरी 2018 है. आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज की कॉपी भी अपलोड करनी है. खास बात यह है कि आवेदन केवल ऑनलाइन करना है. आइए देखते हैं किस पद के लिए कितनी सीटे हैं-
मेडिकल ऑफिसर, पदः 11
योग्यताः इंडियन मेडिकल एक्ट 1956 के तहत पहली या दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग में वर्णित संबंधित डिग्री होनी चाहिए.
वेतनमान: 15,600- 39,100 रुपये (ग्रेड पे 5,400 रुपये)
उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल.
केमिस्ट, पदः 03
योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए.
अनुभव: सीएसआईआर या सरकार से मान्ययता प्राप्त लैबरोटरी में तीन साल का शोध अनुभव ओर्स या मिनरल के क्षेत्र में होना चाहिए.
केमिस्ट्री मे पीएचडी करने वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी.
वेतनमान: 56,100- 1,77,500 रुपये
उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल.
असिस्टेंट प्रोफेसर (पेडियाट्रिक सर्जरी) पद: 02
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
अनुभव: पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद अध्यापन का तीन साल का अनुभव संबंधित के क्षेत्र में सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर/डेमोस्ट्रेटर/रजिस्ट्रार के रूप में होना चाहिए.
वेतनमान: 15,600- 39,100 रुपये (ग्रेड पे 6,600 रुपये)
उम्र सीमाः अधिकतम 43 साल.
डिप्टी डायरेक्टर (एक्जामिनेशन रिफॉर्म्स), पदः 01
योग्यताः इतिहास/ समाज शास्त्र/ राजनित विज्ञान/ अर्थशास्त्र/ भूगोल, लोक प्रशासन या कानून में पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
अनुभव: पांच साल का अनुभव अध्यापन/एक्जामिनेशन रिफॉर्म/ऑनलाइन एक्जामिनेशन एडमिनिस्ट्रेशन में होना चाहिए.
वेतनमान: 15,600- 39,100 रुपये (ग्रेड पे 6,600 रुपये)
उम्र सीमाः अधिकतम 40 साल.
साइंटिस्ट, बी (हाइड्रोमेट्रोलॉजिस्ट), पदः 06 योग्यताः फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथमेटिक्स/स्टैटिस्टिक्स या साइंस से जुड़े अन्य विषय में मास्ट डिग्री. अथवा इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में डिग्री होना चाहिए.
अनुभव: तीन साल का शोध अनुभव हाइड्रोमेट्रोलॉजी के क्षेत्र में होना चाहिए.
वेतनमान: 56,100- 1,77,500 रुपये
उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल.