लखनऊ। महागठबंधन को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी के बीट गठबंधन की बात जोरों पर चल रही हैं. हालांकि इस बात को लेकर बसपा ने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में 80 में से 40 सीटों पर बसपा लड़ेगी. इसको लेकर अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार चल रहा था. अब इसको लेकर अखिलेश यादव का जवाब आया है.
समाजवादियों का दिल बहुत बड़ा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं हो पाई है लेकिन समय आने पर इस मुद्दे पर बात जरूर होगी. बीएसपी यूपी में 80 लोकसभा सीटों में से 40 सीटें मांगने वाली बात पर अखिलेश ने मुस्कुरा कर कहा, ‘समाजवादियों का दिल बहुत बड़ा है. सही समय पर सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की जाएगी.’
बता दें कि अखिलेश यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव भी बसपा से गठबंधन कर लड़ने का भी ऐलान किया है. गौरतलब है कि इसी साल गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव से पहले सपा और बसपा के बीच गठबंधन हुआ था, जिसमें बीजेपी को करारी हार मिली थी. साथ ही हाल ही में कैराना व नूरपुर में भी दोनों दलों ने मिलकर भाजपा को हराने का काम किया.
Read Also-विश्व पर्यावरण दिवसः बिहार के तीन लाल, धरती को बचाने में लूटा रहे जवानी