नई दिल्ली। पूर्व बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने तीसरी बार अब फिर से बसपा का दामन थाम लिया है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने उनकी समर्थकों के साथ पार्टी में वापसी कराई. मोहम्मद शहजाद के साथ इनके करीब बीस से ज्यादा समर्थक व जिला स्तर के नेता भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए. पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए मोहम्मद शहजाद ने फिर से हुंकार भरा. प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व विधायक को लोकसभा हरिद्वार का जोन इंचार्ज बनाने की भी घोषणा भी की.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 25 माह पहले शहजाद, उनके भाई और भाभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बसपा से निष्कासित कर दिया गया था. हरिद्वार रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने माला पहनाकर पूर्व विधायक शहजाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई. अमर उजाला की खबर के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से ही शहजाद के भाई एवं जिपं सदस्य सत्तार अली के अलावा चार अन्य जिपं सदस्यों निसार अहमद, अजहर हसन, अदनान खान, अंजुम बेगम बसपा में शामिल करने की घोषणा की.
निष्कासित करने की टीस
पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद के भाषण में पार्टी से दो बार निष्कासित करने की टीस साफ दिखाई दी. उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी लोगों ने पार्टी को भ्रमित कर उन्हें दो बार पार्टी से बाहर करवाया. यदि तीसरी बार भी पार्टी का ऐसा कुछ इरादा है तो उन्हें सदस्यता ही न दी जाए. कार्यक्रम में शहजाद ने कहा कि उन्हें वर्ष 2014 में पार्टी से बाहर किया गया था.
साथ ही प्रधान ऋषिपाल, प्रधान इस्लाम, प्रधान आबिद अली, यूनुस अली, प्रधान महमूद, प्रधान मनोज, प्रधान गुरुमुख, प्रधान विजय, चौधरी आजाद, डॉ. जमशेद, आरूफ, मांगेराम, दिनेश सैनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आजाद, प्रधान सादिक, प्रधान अशरफ, बीडीसी कुरबान, प्रधान इकबाल, प्रधान तालिब, मुंतजीर, हाफिज इमरान, मुनेश कुमार, सोनेंद्र कुमार, अनूप सिंह, यामीन मुखिया, जुल्फकार को उनके समर्थकों के साथ बसपा ज्वाइन कराई.
Read Also-बसपा ने कानपुर के दो दिग्गज नेताओं को निकाला
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।