
उत्तराखंड। आज एक और मुस्लिम युवक भगवाधानी भीड़ की बलि चढ़ जाता. मुस्लिम युवक को मंदिर के पास भगवाधारी युवकों ने घेर लिया और जमकर पिटाई करने लगे. मारता देखकर आसपास के लोगों में खौफ भर गया और किसीकी हिम्मत नहीं हुई बचाने की और मुसलमान युवक बेवजह मार खाता रहा.
शुक्रवार को जानकारी प्रकाश में आई जबकि यह मामला 22 मई का है जो कि उत्तराखंड के रामनगर में गिरिजा मंदिर क पास घटी. दरअसल, मंदिर के पास मिलने आए एक हिन्दू-मुस्लिम जोड़े को भीड़ ने घेर लिया और मुस्लिम लड़के के साथ खींचा-तानी व मारपीट शुरू कर दी. हिंदू प्रेमिका से मिलने के कारण भगवाधारी युवकों ने पिटाई की.
सब-इंस्पेक्टर ने दिखाई बहादुरी
वहां पर मौजूद सिख सब इंस्पेक्टर गगनदीप की नजर गई वह लड़के को बचाने आ गए. भीड़ ने उनपर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन गगनदीप लड़के को बचाने में कामयाब हो गए. और वो लड़के को लेकर पुलिस स्टेशन आ गए. इसके बाद लड़के को परिजनों को सौंप दिया.
सोशल मीडिया पर वाहवाही
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोर शोर से वायरल हो रहा है. लोग इसमें उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. गगनदीप की इस बहादुरी के कारण लोग ट्विटर पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. यहां तक की सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने भी ट्वीट कर उनकी तारीफ की.
Read Also-हरामी व्यवस्थाः चार दलित महिलाओं पर आधा दर्जन राजपूतों ने किया जानलेवा हमला
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।