मोदी सरकार देश के युवाओं को एक खास तोहफा देने की तैयारी कर रही है. जहां केंद्र सरकार 3 लाख युवाओं को जापान भेजने की योजना बना रही है. इन युवाओं को वहां ऑन-जॉब ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. सरकार के मुताबिक इन युवाओं को 3 से 5 साल के लिए यहां भेजा जाएगा. इस दौरान इन युवाओं का पूरा खर्च जापान सरकार उठाएगी. यही नहीं, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद यहां कुछ युवाओं को नौकरी भी दी जाएगी.
केंद्रीय कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि भारत सरकार कौशल विकास योजना के तहत 3 लाख युवाओं को जापान भेजेगी. यहां इन युवाओं को ऑन-जॉब स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और जापान के बीच ‘टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम (TITP) के लिए समझौता ज्ञापन करने को मंजूरी दे दी है.
3 लाख युवाओं को अगले तीन साल के दौरान जापान भेजा जाएगा. जिसमें 50 हजार से भी ज्यादा युवाओं को जापान में नौकरी करने का मौका दिया जाएगा. वहीं जब ये युवा जापान से ट्रेनिंग लेकर वापस स्वदेश लौटेंगे, तो वह भारतीय इंडस्ट्रिय क्षेत्र में अपना योगदान देंगे. जापान की जरूरतों के मुताबिक इन युवाओं को पारदर्शी तरीके से चुना जाएगा. अगर आप की इसमें रुचि है, तो आप कौशल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबासइट पर नजर बनाए रखें. यहां आपको इस संबंध में अपडेट्स मिलती रहेंगी.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।