Monday, March 10, 2025
Homeएजुकेशनभारतीय नौसेना में इंजीनियर के लिए निकली है वैकेंसी

भारतीय नौसेना में इंजीनियर के लिए निकली है वैकेंसी

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ‘यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम’ के माध्यम से एग्जिक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच/कैडर में ऑफिसर की नियुक्तियां करेगी. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियां आगे पढ़ें –

एग्जिक्यूटिव ब्रांच (योग्यता उप-शाखाओं के अनुसार)
योग्यता– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में बीई/ बीटेक डिग्री हो.
कमीशन : परमानेंट/शॉर्ट सर्विस
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर
योग्यता- किसी भी विषय में बीई/ बीटेक डिग्री हो. दसवीं और बारहवीं में न्यूनतम 60 फीसदी अंक हो. बाहरवीं कक्षा में अंग्रेजी में न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल किया हो.
कमीशन : शॉर्ट सर्विस
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
योग्यता- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक डिग्री हो.
कमीशन : शॉर्ट सर्विस
टेक्निकल ब्रांच (योग्यता उप-शाखाओं के अनुसार)
इंजीनियरिंग ब्रांच
योग्यता- मेकेनिकल/ मरीन/ इंस्ट्रूमेंटेशन/प्रोडक्शन/एरोनॉटिकल/ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट/कंट्रोल इंजीनियरिंग/मेटेलर्जी/ एरोस्पेस/ मेकाट्रॉनिक्स/ ऑटोमोटिव/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल में बीई/ बीटेक डिग्री हो.
कमीशन : शॉर्ट सर्विस
इलेक्ट्रिकल ब्रांच
योग्यता- इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलिकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/पावर इंजीनियरिंग/ कंट्रोल सिस्टम इंजीनियरिंग/ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/एविऑनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक डिग्री हो.
कमीशन : शॉर्ट सर्विस
नेवल आर्किटेक्चर
योग्यता- मेकेनिकल/ सिविल/ एरोनॉटिकल/ एरोस्पेस/ मेटेलर्जी/ नेवल आर्किटेक्चर/ओशन इंजीनियरिंग/मरीन इंजीनियरिंग/शिप टेक्नोलॉजी/शिप डिजाइन/शिप बिल्डिंग में बीई/ बीटेक डिग्री हो.

आयु सीमा
– आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1994 से 01 जुलाई 1997 के बीच हुआ हो.
– आयु की गणना में दोनों तारीखें शामिल होंगी.
न्यूनतम शारीरिक मानदंड
– कद (पुरुष) : 157 सेमी
– कद (महिला) : 152 सेमी
– वजन (पुरुष/ महिला) : सही अनुपात में.

टैटू
– शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा.
– हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे.
वेतनमान
सब लेफ्टिनेंट के पद पर 15,600 से 39,100 रुपये. साथ में ग्रेड पे 5,400 रुपये.
चयन प्रक्रिया
– प्राप्त आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें कैंपस इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
– इसमें चयनित अभ्यर्थियों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो दिसंबर 2017 से लेकर अप्रैल 2018 के बीच आयोजित होगा.
– एसएसबी इंटरव्यू दो चरणों में आयोजित होगा, जो पूरे पांच दिन चलेगा.
– पहले चरण में ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंंग टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन और डिस्कशन शामिल होगा. यह एक दिन का होगा. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी ही दूसरे चरण के लिए योग्य माने जाएंगे.
– दूसरे चरण में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू देना होगा. यह चार दिन तक चलेगा.
– फिर दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच होगी.
– पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा.

ट्रेनिंग
– ट्रेनिंग की शुरुआत जून 2018 में होगी. यह केरल के एझिमाला स्थित इंडियन नेवल एकेडमी में होगी.
– ट्रेनिंग के बाद अभ्यर्थियों को सब लेफ्टिनेंट की रैंक पर एक अधिकारी के रूप में शामिल किया जाएगा.
– चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट के रैंक पर नियुक्ति किया जाएगा. उनका प्रोबिशन पीरियड दो साल या आरंभिक ट्रेनिंग पूरी होने तक (जो पहले पूरा हो) का होगा.
यहां होगा एसएसबी इंटरव्यू
बेंगलुरु, भोपाल, कोयम्बटूर और विशाखापट्टनम.

खास तारीखें
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 31 जुलाई 2017
– एसएसबी इंटरव्यू का आयोजन होगा : दिसंबर 2017 से अप्रैल 2018 के मध्य.
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.joinindiannavy.gov.in
फोन : 011-23010151

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content