विराट, रोहित व राहुल ने रचा इतिहास,

विराट कोहली को मौजूदा दौर में दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ भी ICC World Cup 2019 के मुकाबले में उन्होंने 77 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, रोहित शर्मा की 140 रन की पारी के आगे कोहली की यह 51वां अर्द्धशतक कहीं गुम हो गया. इस दौरान कोहली ने सबसे तेज 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने अब तक 230 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से आठ पारियों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, बाकी बची कुल 222 पारियों में उन्होंने 11020 हजार रनों का आंकड़ा छुआ है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 11 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 276 पारियां खेली थीं.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में पहली बार ओपनिंग करने उतरी रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने इतिहास रच दिया. दोनों ने मिलकर रविवार को कई शानदार रिकॉर्ड्स बनाए. पहले विकेट के लिए हुई इस शतकीय साझेदारी के दौरान एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स धराशाई होते गए.

इस मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन और सिद्धू के नाम था. दोनों ने 1996 के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 90 रन बनाए थे. अब सबसे बड़ी ओपनिंग जोड़ी का रिकॉर्ड रोहित-राहुल के नाम हो गया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े. रोहित 113 गेंदों में 140 रन बानकर पवेलियन लौटें, जबकि राहुल ने 57 रन की सधी हुई पारी खेलकर आउट हुए

रोहित शर्मा और केएल रोहित ने 136 रन की साझेदारी के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया. इसके पहले शिखर धवन और विराट कोहली ने 2015 विश्व कप में दूसरे विकेट के लिए एडिलेड में 129 रन जोड़े थे.

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में सबसे अधिक छक्के लगाने के सौरव गांगुली (17) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. वह अब भारत की ओर से इंग्लैंड की जमीन पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं.

राहुल और रोहित की इस मैच में शतकीय साझेदारी से पहले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक दो शतकीय साझेदारी हुई है. 2003 में मोहम्मद कैफ और सचिन तेंदुलकर के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी और दूसरी 2015 के विश्व कप में विराट और शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय साझेदारी की थी.

Read it also-टीम इंडिया 3 अगस्त से शुरू करेगी वेस्टइंडीज दौरा, जानें पूरा शेड्यूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.