नई दिल्ली। शतरंज के चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में हार का बदला ले लिया है. 48 साल के आनंद ने रियाद में जारी वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनिशप में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को मात दी. चैंपियनशिप के 9वें राउंड में दोनों के बीच मुकाबला हुआ.
आनंद ने काले मुहरों के साथ आक्रामक शुरुआत की, जिसका उन्हें मानसिक तौर फायदा मिला. आनंद की चाल से 27 साल के कार्लसन दबाव में चले गए. मुकाबला 34 चालों तक चला. अच्छी बात यह है कि यहां खेले गए 9 मुकाबलों में आनंद अब तक अविजित रहे हैं. इनमें से उन्होंने 5 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि 4 ड्रॉ रहे. गौरतलब है कि पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ने 2013 में कार्लसन के हाथों अपनी बादशाहत गंवा दी थी. हालांकि नॉर्वे के इस चैंपियन को आनंद ने 2014 में मात दी थी.
डॉ. पूजा राय पेशे से शिक्षिका हैं। स्त्री मुद्दों पर लगातार लेखन के जरिय सक्रिय हैं। उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘आधी आबादी का दर्द’ खासी लोकप्रिय हुई थी।