कोलकाता। भाजपा के एक दलित कार्यकर्ता की मौत होने पर पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल खड़े होने लगे हैं. भाजपा के दलित कार्यकर्ता की लटकती लाश वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फोटो शेयर कर लिखा कि केवल विचारधार के साथ जुड़ने पर बीजेपी के कार्यकर्ता की हत्या की गई है. इतनी निर्ममता से उसको मौत के घाट उतार दिया है.
गुरूवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर गांव के पास जंगल में पुलिस ने एक भाजपा कार्यकर्ता का शव बरामद किया है. बीजेपी ने इसे हत्या करार देते हुए इसके लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी का आरोप है कि बीते महीने हुए पंचायत चुनावों में सक्रिय भागीदारी के चलते त्रिलोचन महतो की हत्या की गई है.
नोट में लिखा है कि…
हत्या कर शव को लटकाने के बाद उसके पीठ पर एक नोट चिपकाया गया है. सूत्रों ने बताया कि शव के पास एक नोट भी बरामद हुई है. नोट में लिखा गया है कि भाजपा में शामिल होने की वजह से हत्या की गई है. भाजपा के एक स्थानीय नेता ने बताया कि पंचायत चुनावों में जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा के लिहाज से पार्टी के दफ्तर में रखा गया है. तृणमूल कांग्रेस की धमकियों की वजह से अपने घर तक नहीं लौट पा रहे हैं. बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान भारी हिंसा की घटना घटी थी जिसको लेकर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट भी मांगी थी.
Read Also-प. बंगाल पंचायत चुनाव में ममता राज, मोदी मंत्र बेअसर!