नई दिल्ली। बीजेपी की पश्चिम बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर सरेआम धमकी दी है. दिलीप घोष ने कहा कि हम भी चाहें तो लाशें बिछा सकते हैं. इसके लिए हमारे पास भी कोई कमी नहीं है. अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. इस तरह की धमकी देने के बाद दिलीप घिर गए हैं. लेकिन इसके सफाई में फिलहाल उन्होंने कुछ नहीं कहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि दिलीप घोष ने टीएमसी को धमकी दी है. हालांकि पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद बीजेपी नेता बौखालाएं हैं. इसलिए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर जमकर हमला बोला. आगे कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता अगर बीजेपी के लोगों को नुकसान पहुंचाएंगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.
तीन सालों में दीदी के साथ क्या होगा
दिलीप घोष गुस्से में टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहे कि ‘बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सरकार को झेलने के लिए बॉन्ड साइन नहीं किया है. हमारे पास भी गोलियों की कमी नहीं है, हम भी हर जगह लाशें बिछा सकते हैं. पुलिस भी सत्तारूढ़ पार्टी के लिए काम कर रही है. मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि संभल कर रहें. किसी को नहीं पता के आने वाले तीन सालों में दीदी के साथ क्या होगा. या तो नबाना में होंगी या फिर कालीघाट में खाना बना रही होंगी.’ नेटवर्क 18 की खबर के मुताबिक घोष ने ये भड़काऊ भाषण जलपाईगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया.
Read Also-क्या संघ से डरकर दिल्ली में घूम रही हैं ममता बनर्जी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।