बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित समाज के रिंकू मांझी द्वारा मजदूरी मांगने पर उसके मूंह पर थूका और शरीर पर पेशाब कर उसे अपमानित करने की खबर सामने आई है। खबर 9 अक्तूबर की बताई जा रही है, जिस दिन बहुजन नायक कहे जाने वाले मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि थी। लेकिन जिस कांशीराम ने बहुजन समाज बनाने का सपना देखा था और अपने वक्त में बनाया भी था, वही बहुजन समाज आज एक-दूसरे पर अत्याचार करने लगा है। इस मामले में पीड़ित रिंकू मांझी ने ओबीसी समाज के अरुण पटेल और गौरव पटेल पर आरोप लगाया है। मामला बोचहां थाना क्षेत्र के चौपार मदन गांव का है।
#बिहार के #मुजफ्फरपुर में #दलित समाज के #रिंकू_मांझी द्वारा #मजदूरी मांगने पर उसके मूंह पर थूका और शरीर पर पेशाब किया। पीड़ित रिंकू ने ओबीसी समाज के अरुण पटेल और गौरव पटेल पर आरोप लगाया है। मामला बोचहां थाना क्षेत्र के चौपार मदन गांव का है।#caste pic.twitter.com/lTuFJryupS
— Dalit Dastak | दलित दस्तक (@DalitDastak) October 12, 2024
घटना के अनुसार आरोपी ओबीसी समाज के पटेल समाज का व्यक्ति पोल्ट्री फार्म संचालक है। रिंकू मांझी उसके यहां काम करते थे। काम करते दो दिन बीत गए तो उसने मजदूरी मांगी। इस पर बाप और बेटे ने दलित मजदूर की जमकर पिटाई कर दी। यहीं नहीं आरोप है कि उन्होंने पीड़ित रिंकू मांझी के मुंह पर थूका और उसे जमीन पर पटक कर उसके शरीर पर पेशाब भी कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस से करने पर दलित मजदूर को जान से मारने की धमकी भी दी। लेकिन इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। थानेदार राकेश कुमार यादव के मुताबिक, रमेश पटेल, उसके भाई अरुण पटेल और बेटे गौरव पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।