Monday, February 24, 2025
HomeUncategorizedसऊदी अरब हुआ मॉडर्न, अब बिकनी पहन सकेंगी महिलाएं

सऊदी अरब हुआ मॉडर्न, अब बिकनी पहन सकेंगी महिलाएं

रियाद। अरब देशों में महिलाओं की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. महिलाओं को किसी भी काम के लिए आजादी नहीं मिली है. महिलाओं को घर के बाहर जाने के लिए भी किसी पुरूष की जरूरत होती है. महिलाएं छोटे कपड़े नहीं पहन सकती. इस बीच सऊदी की महिलाओं के लिए अच्छी खबर आई हैय सऊदी अरब में जल्द एक ऐसा लग्ज़री बीच रिज़ॉर्ट खुलेगा जहां महिलाओं को बिकीनी पहनने की इजाजत होगी. देश के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रेड सी नाम के इस रिजॉर्ट को देश के नॉर्थवेस्ट कोस्टलाइन के पास खोलने की घोषणा की है.

सऊदी की अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण के तहत इस रिज़ॉर्ट को खोलने की घोषणा की गई है. दुनिया भर में सऊदी में महिलाओं के लिए सबसे सख्त नियम हैं, जहां महिलाएं ड्राइविंग भी नहीं कर सकतीं और अपने पुरुष रिश्तेदार की मंजूरी के बिना यात्रा तक नहीं कर सकतीं.

महिलाओं को घर से बाहर निकलते समय अपने बाल और शरीर भी ढकना जरूरी है, जिसका मतलब यही है कि उनके बिकीनी पहनने का अभी तक सवाल ही नहीं था. लेकिन सरकार ने कहा है कि इस रिजॉर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर चलाया जाएगा.

200 मील में फैले इस रिज़ॉर्ट में महिलाएं तब भी बिकीनी में रह सकती हैं, जब पुरुष उनके आसपास हों. सऊदी अरब के इन्वेस्टमेंट फंड के मुताबिक रेड सी प्रॉजेक्ट एक लग्ज़री रिज़ॉर्ट है जो लगून आइलैंड के पास होगा. इससे सऊदी अरब भी इंटरनैशनल टूरिजम मैप में शामिल होगा. यहां आने वाले टूरिस्ट्स को पैराशूटिंग, ट्रैकिंग जैसी ऐक्टिविटिज का मजा भी मिलेगा. यह रिज़ॉर्ट 2019 में बनना शुरू होगा और 2020 तक इसके तैयार होने की उम्मीद है.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content