नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महिला पिछले एक महीने से धरने पर बैठी है. जयपुर की रहने वाली महिला ये धरना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शादी करने के लिए दे रही है.
44 वर्षीय ओम शांति शर्मा जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गईं हैं और उनकी मांग है कि वो पीएम मोदी से शादी करना चाहती हैं. ओम शांति अपने साथ पीएम की तस्वीर और एक बैनर लेकर बैठी हैं जिस पर उन्होंने अपनी ख्वाहिश लिख रखी है.
उनका कहना है कि उनके पति ने उन्हें धोखा दिया और अब पीएम ही उनका दुख समझ सकते हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो पीएम मोदी से शादी क्यों करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि मेरी बात सुनकर लोग मुझपर हंसते हैं. मुझे सबने ठुकरा दिया. मैं पीएम की सेवा करना चाहती हूं. वो भी मेरी तरह अकेले हैं.
ओम शांति आगे कहती हैं कि पीएम का व्यवहार अच्छा है और वो गरीबों और दुखियों की आवाज सुनते हैं इसलिए मैं उनसे प्रभावित हूं. बता दें कि ओम शांति 8 सितंबर से यहां धरने पर बैठी हैं और यहीं रहती हैं. उनकी ख्वाहिश है कि पीएम एक बार आकर उनसे मिले तो वो अपना धरना खत्म कर देंगी.
ओम शांति की मानें तो उनके पति ने 1989 में उन्हें शादी के एक साल बाद ही छोड़ दिया था, वे तब से अकेली हैं. उन्होंने हमें यह भी बताया कि उन्हें कई लोगों ने शादी का प्रस्ताव दिया पर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी में ही वो बात नजर आई.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।